पाकिस्तानी निवेशकों में डर का माहौल, मंडराने लगे आर्थिक मंदी के बादल
Pakistan Share Market (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पाकिस्तान समर्थित आंतकवादी संगठन द्वारा पहलगाम में आतंकी हमला करते हुए पर्यटकों को निशाना बनाया गया। इससे पूरे भारत में गुस्से की लहर है। इसी बीच केंद्र सरकार ने इस बार पाकिस्तान पर कूटनीतिक प्रहार करते हुए तुरंत प्रभाव से सिंधू जल संधि निरस्त करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही भारत ने कई अन्य कार्रवाई भी पाकिस्तान के खिलाफ की है।
भारत के फैसले से गिरे पाकिस्तानी शेयर बाजार
भारत सरकार की ओर से सख्त कूटनीतिक फैसले लिए जाने के बाद पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार को भारी गिरावट आई। भारत की ओर से करारा जवाब मिलने की आशंका बढ़ने से पाकिस्तानी निवेशक सहम गए, जिससे बाजार का प्रमुख सूचकांक केएसई-100 इंडेक्स (कराची स्टॉक एक्सचेंज) 2.12% तक फिसल गया। इस दौरान, भू-राजनीतिक तनाव और आईएमएफ की ओर से पाकिस्तान के लिए विकास पूवार्नुमान घटाए जाने के बावजूद भारतीय बाजार में लचीलापन दिखा।
बाजार खुलने के पहले पांच मिनट में ही 2485 अंक फिसला
भारत की प्रतिक्रिया के डर से निवेशकों के सहम जाने के बाद पाकिस्तानी बाजार का प्रमुख बेंचमार्क केएसई 100 (कराची स्टॉक एक्सचेंज) खुलने के बाद पहले पांच मिनट में ही 2.12% या 2,485.85 अंक गिरकर 114,740.29 पर आ गया। पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क ढांचे के तहत दी गई वीजा छूट भी रद्द कर दी गई। इससे पहले, बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 2.6% करने के कदम के बाद बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
पाकिस्तान पर फिच रेटिंग की प्रतिक्रिया का भी बुरा असर पड़ा। फिच रेटिंग्स ने कमजोर होते पाकिस्तानी रुपए, राजनीतिक अस्थिरता और कश्मीर से जुड़ी आतंकी गतिविधियों के पाकिस्तान से संचालित होने पर चिंता जाहिर की थी। इससे पाकिस्तानी निवेशक पहले से सहमे दिखे।
ये भी पढ़ें : Gold Price : 200 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी