Aaj Samaj (आज समाज), Pakistani Shri Ram Slogans , वाशिंगटन: अमेरिका में इजरायल के विरोध में प्रदर्शनों के बीच एक पाकिस्तानी नागरकि ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि अमेरिका की कई यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में स्टूडेंट्स बीते एक सप्ताह से गाजा में जारी कथित नरसंहार को लेकर इजरायल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतरकर प्रर्दशन कर रहे हैं।  अब तक 900 से ज्यादा छात्रों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

शयन कृष्णा खुद को बताते हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

शयन कृष्णा नाम के पाकिस्तानी नागरिक ने इजरायल विरोधी प्रदर्शनों के बीच ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए हैं और इसी शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारी भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, तो मैंने क्या किया, जय श्रीराम।’ शयन कृष्णा खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताते हैं, लेकिन उनके 46 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। खुद को भारत और अमेरिका का समर्थक बताने वाले फिलहाल शयन कृष्णा कैलिफोर्निया में रहते हैं।

शयन कृष्णा ने इस्लाम छोड़कर अपनाया है हिंदू धर्म

शयन कृष्णा कुछ महीने पहले तक एक मुस्लिम थे, लेकिन पिछले साल जून में उन्होंने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म को अपना लिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने ‘घर वापसी’ का ऐलान किया था। उन्होंने अपना नाम भी शयन अली से बदलकर शयन कृष्णा कर लिया था। पिछले साल अपनी इस ‘घर वापसी’ का ऐलान करते हुए शयन कृष्णा ने दावा किया था कि पाकिस्तानी एजेंसियों के टॉर्चर से परेशान होकर उन्होंने 2019 में पाकिस्तान छोड़ दिया था। वह डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन ‘कृष्णा’ ने उनका हाथ थामा। उन्होंने लिखा था कि वो जल्द ही भारत भी आएंगे, जहां उनके दादा-दादी और पूर्वज पैदा हुए थे।

इजरायल के समर्थन भी निकाली जा रही रैलियां

अमेरिका में इन दिनों न केवल इजरायल विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, बल्कि इजरायल के समर्थन भी वहां रैलियां निकाली जा रहीं हैं। शयन कृष्णा भी इजरायल समर्थक प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यहूदी भाई-बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भारतीय तिरंगा फहराया और फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उसके बाद हमने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए।

शयन कृष्णा ने लिखा कि हजारों इजरायलियों, भारतीयों और अमेरिकियों ने यहूदियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन हमारे बहादुर पुलिस अफसरों ने समय पर इन चरमपंथियों को संभाल लिया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook