Aaj Samaj (आज समाज), Pakistani People On G20 Summit, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे 18वें जी20 शिखर सम्मेलन पर दुनिया में भारत की वाहवाही हो रही है और पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इसके लिए भारत की तारीफ करने में पीछे नहीं है। वहां के लोगों ने कहा है कि पाकिस्तान कंगाल है और भारत से उनके देश का कोई मुकाबला नहीं है। पड़ोसी मुल्क के लोगों ने यह भी कहा है कि भारत चांद पर पहुंच गया और हम यानी पाकिस्तान झगड़ता रह गया।

एक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया वीडियो

दरअसल, दिल्ली में चल रहे जी20 के सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल ‘रियल एंटरटेनमेंट’ पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वहां के लोगों ने भारत की तारीफ की है। हालांकि पड़ोसी देश के कई लोग भारत को दुनिया में मिल रही इज्जत से तिलमिलाए भी हुए हैं।

‘रियल एंटरटेनमेंट’ के एंकर ने पाकिस्तान की जनता के बीच जाकर नई दिल्ली में हो रहे जी20 सम्मेलन को लेकर बता की। जब एंकर ने पूछा कि भारत इतना आगे निकल गया है कि वहां जी20 जैसे सम्मेलन हो रहे हैं और विश्व के शीर्ष नेता भारत में हैं तो पाकिस्तान क्यों पीछे रह गया? इसके जवाब में कई लोगों ने दिलचस्प जवाब दिए।

पाकिस्तान भूखा-नंगा मुल्क

एक व्यक्ति ने अपने देश के हुक्मरानों की आलोचना कर कहा कि पाकिस्तान भूखा-नंगा मुल्क है और ऐसे देश से कोई संबंध नहीं रखना चाहता है। उसने कहा, भारत से पाकिस्तान का कोई मुकाबला नहीं है, वो चांद पर चले गए और हमारे झगड़े खत्म नहीं हो रहे। अन्य पाकिस्तानी ने कहा कि भारत वाले कश्मीर में लोगों को हमसे ज्यादा सुविधाएं हैं और उनसे हमारा कोई मुकाबला नहीं है। वो हमसे बहुत आगे है। एक अन्य ने कहा, पाकिस्तान गलती से आजाद हो गया, जो लोग उस वक्त बंटवारे का विरोध कर रहे थे, वो लोग सही थे।

न्योता न मिलने पर महसूस हो रही शर्मिंदगी

एक पाकिस्तानी ने कहा कि हमें बहुत ज्यादा शर्मिंदगी महसूस हो रही है कि भारत ने हमें जी20 शिखर सम्मेलन का न्योता नहीं दिया जबकि हम परमाणु संपन्न देश हैं। उसने कहा, बांग्लादेश को न्योता दिया गया है! पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थक ने कहा, अगर इमरान पीएम रहते तो जी20 की बैठक पाक में होनी थी! हालांकि यूट्यूबर ने उसे टोका कि पाकिस्तान तो जी20 का सदस्य ही नहीं है तो फिर यहां जी20 सम्मेलन कैसे होता।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook