49 साल के पाकिस्तानी सांसद ने 18 साल की लड़की से की शादी : Pakistani MP’s Wedding

0
1361
Pakistani MP's Wedding
Pakistani MP's Wedding

Pakistani MP’s Wedding

आज समाज डिजिटल, लाहौर:
Pakistani MP’s Wedding : पाकिस्तान के सांसद डा. आमिर लियाकत हुसैन ने एक 18 साल लड़की से शादी कर ली है। उनकी खुद की उम्र 49 वर्ष है। इस वजह से पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन इन दिनों खबरों की दुनिया में चर्चा में है। ये उनकी तीसरी शादी है। 18 साल की सईदा दानिया शाह और 49 साल के लियाकत हुसैन का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे- वाकई में दोनों के बीच प्यार है।

Read Also : रविदास जयंती पर सफाई अभियान का शुभारंभ : Cleanliness Campaign On Ravidas Jayanti

सईदा ने चोरी छिपे बनाया वीडियो

इस रोमांटिक वीडियो में देखा जा सकता है कि सईदा अपने पति के साथ मौजूद हैं। वो चुपके से वीडियो बना रही थीं। उस समय लियाकत हुसैन सो रहे थे। इस वीडियो के अलावा सईदा ने कई और फोटोज शेयर की हैं। पोस्ट किए गए वीडियो में सईदा ने कैप्शन में लिखा है- कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया, बेहद ही खास पल था, मेरे पति बचपन से ही मेरे आदर्श हैं। सईदा ने इंस्टाग्राम पर कई और वीडियोज शेयर किए हैं। वर्तमान में इंस्टाग्राम पर उनके 18 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

Pakistani MP’s Wedding

Also Read : आईएसओ ने जनसरोकार दिवस के रूप में मनाया तीसरा स्थापना दिवस : ISO Celebrates Third Foundation Day

Also Read : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया पांच मेंबरी कमेटी का गठन : Formation Of Membership Committee