घुसपैठिये के पास से कुछ पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई 

Amritsar News (आज समाज), अमृतसर : पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर से घुसपैठ की कोशिश की गई। जिसे सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान जवानों ने सीमा पार कर रहे घुसपैठिये को मार गिराया। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार और मंगलवार के बीच रात की है। बीएसएफ जवान अपनी रूटीन गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने सीमा पर कुछ संदिग्ध हरकत देखी।

बीएसएफ जवानों ने दी चेतावनी

जब उन्होंने इसपर गौर किया तो घुसपैठिया भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने उसे रुकने और वापस जाने की चेतावनी दी। लेकिन चेतावनी का उसपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा वह लगातार भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने उसे गोली मार दी। यह घटना गांव रतन खुर्द एरिया में हुई। जब भारतीय जवानों ने शव की तलाशी ली तो उसके पास से कुछ पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई।

अक्सर होती है घुसपैठ की कोशिश

ज्ञात रहे कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में अक्सर घुसपैठ की कोशिश होती रहती है। यह कोशिश अक्सर ड्रोन के द्वारा की जाती है। पाकिस्तानी सीमा में बैठे नशा व हथियार तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में नशे व हथियारों की सप्लाई करने की फिराक में रहते हैं। जिसको समय-समय पर बीएसएफ के जवान नाकाम करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त बनाना है : आईजीपी

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम

ये भी पढ़ें :  Punjab News : पंजाब को दहलाने की तैयारी में आतंकी संगठन