नई दिल्ली। सानिया मिर्जा के बाद एक और भारतीय लड़की पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने जा रही है। इस तरह एक और क्रिकेटर भारत का दामाद बनने वाला है। पाक क्रिकेटर हसन अली जल्दी ही हरियाणा के मेवात में रहने वाली एक भारतीय लड़की के साथ निकाह पढ़ने वाले हैं। सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शोएब मलिक से शादी की थी। इसके बाद अब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली मेवात की लड़की शामिया आरजू से शादी करने जा रहे हैं। मेवात की ये लड़की एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर है। नूंह के चंदैनी गांव की रहने वाली शामिया आरजू इसी 20 अगस्त को पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से शादी रचाने वाली हैं। इन दोनों की शादी अगले महीने दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में होगी। वैसे तो मेवात क्षेत्र की कई लड़कियों की शादी पाकिस्तान में हो चुकी है, इस बार ये रिश्ता इसलिए भी खास है क्योंकि ये हाईप्रोफाइल शादी होगी।
शामिया आरजू के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। वहीं से ये शादी तय हुई है। इस हाईप्रोफाइल शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। शामिया आरजू ने फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। एमआरयू से बीटेक (एयरोनॉटिकल) की डिग्री लेने के बाद उन्होंने जेट ऐवरवेज में नौकरी की थी। बाद में अनुभव के आधार पर शामिया का सलेक्शन एयर अमीरात में हो गया। शामिया आरजू पिछले तीन साल से दुबई में हैं। शामिया आरजू के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद पर तैनात रहे हैं। फिलहाल, वे फरीदाबाद में रहते हैं। इस शादी को लेकर लियाकत अली ने कहा है कि उनको बेटी की शादी तो करनी है फिर चाहे रिश्ता भारत में हो या पाकिस्तान में, इससे फर्क नहीं पड़ता। लियाकत अली ने बताया है कि बंटवारे के दौरान उनके कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान चले गए थे। उनके साथ हमारा रिश्ता आज भी है।
शामिया आरजू और क्रिकेटर हसन अली का रिश्ता शामिया के परदादा के परिवार के जरिये हुआ है। शामिया के पिता लियाकत अली ने बताया पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल और उनके दादा सगे भाई थे। बंटवारे के बाद उनके दादा हिंदुस्तान में रह गए और उनके भाई पाकिस्तान चले गए। सरदार तुफैल का परिवार आज पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है। उनके ही जरिए ये रिश्ता तय हुआ है, जो अब हाईप्रोफाइल बन गया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.