Pakistani community stands with Kashmiri brothers-Sarfaraz: पाकिस्तानी कौम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ी है-सरफराज

0
329

कराची। कश्मीर में जब से आर्टिकल 370 भारत ने हटाया है। तभी से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। वहां के तमाम दिग्गज लोग इस पर अपने विचार रख रहे हैं। अब इसमें एक और नाम शामिल हो गया है क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद। सरफराज ने कहा कि पूरी पाकिस्तानी कौम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ी है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, सरफराज ने ये बात ईद की नमाज अता करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा, ‘अल्लाह से दुआ करता हूं कि वो मुश्किल की इस घड़ी से कश्मीरी भाइयों को जल्द निजात दिलाए। हम कश्मीरियों के दुख में उनके साथ बराबर के शरीक हैं। पूरी पाकिस्तानी कौम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ी है।’