Pakistani artist Hamza Ali Abbasi considered ‘I ISI agent’: पाकिस्तानी कलाकार हमजा अली अब्बासी ने माना ‘मैं आईएसआई एजेंट’

0
265

पाकिस्तानी कलाकार हमजा अली अब्बासी ने ट्वीट कर कहा कि वह आईएसआई एजेंट हैं। उन्होंने पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस पर ट्वीट कर कहा कि एक भारतीय चैनल का दावा है कि मैं आईएसआई का एजेंट हूं। मैं अंडरकवर नहीं हूं बल्कि पूरी तरह से गर्व के साथ कहता हूं कि मैं आईएसआई का एजेंट हूं।उसने कहा- मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं ही नहीं देश के सभी 20 करोड़ लोग आईएसआई एजेंट हैं। बता दें कि वो कई मौकों पर पाक के प्रधानमंत्री के साथ दिख चुकें हैं।