पाकिस्तान। रावलपिंडी में पाकिस्तान का प्रशिक्षण विमान मंगलावार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की खबर है और कर्इं लोग घायल हो गए है। पाकिस्तानी स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये विमान अपने नियमित प्रशिक्षण पर था जब रावलपिंडी शहर के बाहरी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आईएसपीआर ने बताया कि विमान में सवार दो पायलटों समेत सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। यह प्रशिक्षण जेट विमान रावलपिंडी शहर से कुछ दूर जब्बी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने से उसकी चपेट में आकर कम से कम चार मकान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें आग लग गई। विमान दुर्घटना के मद्देनजर रावलपिंडी शहर तथा राजधानी इस्लामाबाद के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।