Aaj Samaj (आज समाज), Pakistani Agents Meet Khalistanis, नई दिल्ली: कश्मीर एजेंडे को पूरा करने के लिए पाकिस्तानी संगठन अब खालिस्तान के साथ हाथ मिला रहे हैं। भारती खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान स्थित संगठनों और प्रो खालिस्तानी संस्थाओं (पीकेई) के नेताओं के बीच हुई बैठकों के बारे इनपुट मिले हैं। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार दोनों संस्थाओं ने भारत के खिलाफ अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए एक-दूसरे का समर्थन मांगा है। यह भी जानकारी है पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई खालिस्तान को सपोर्ट कर रही है। साथ ही पाकिस्तान के जासूस खालिस्तानियों से मुलाकातें कर रहे हैं।

गुरपतवंत पन्नू ने जारी किया था अनंतनाग मुठभेड़ का वीडियो

उन्होंने बताया कि खलिस्तानी समूहों को पाकिस्तान के कश्मीर एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है, जबकि पाकिस्तान कूटनीतिक रूप से खालिस्तान मुद्दे का समर्थन करेगा। इसी के साथ पीकेई व उनके नेता हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में हुई मुठभेड़ का वीडियो जारी करते पाए गए जिससे यह साबित हो गया है कि पीकेई और पाकिस्तानी संस्थाएं एक दूसरे का समर्थन मांग रही हैं। खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू और अन्य ने आपरेशन पर वीडियो जारी कर भारतीय सेना के खिलाफ बोला।

निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के बीच विवाद

दूसरी ओर पीकेई ने उस आपरेशन के दौरान आतंकवादियों के समर्थन में आडियो टेप और वीडियो भी जारी किए। गौरतलब है कि इस आपरेशन में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बहादुर तीन अधिकारियों और दो जवानों को खो दिया था। शुक्रवार को पाकिस्तान सरकार ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर भारत कनाडा के बीच चल रहे विवाद पर बात की। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने कहा, ये हिंदुत्व के विचारक इस तरह से दुस्साहसी होते जा रहे हैं कि अब वे इस क्षेत्र से बाहर जा रहे हैं।

दस दिन में टोरंटो व ओटावा में हुई कई बैठकें

खुफिया सूत्रों के मुताबिक पिछले 10 दिन में पाकिस्तानी संगठनों और पीकेई के बीच टोरंटो और ओटावा में कई बैठकें हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि सभी एजेंसियों को खालिस्तानी आतंकवादी समूहों और उनके सदस्यों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया और जांच में तेजी लाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook