एजेंसी,नई दिल्ली। पाकिस्तान करतारपुर में दरबार साहिब की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क लेकर अपनी आर्थिक तंगहाली दूर करने की योजना बना रहा है। करतारपुर के श्रद्धालुओं से पाकिस्तान के प्रतिवर्ष 258 करोड़ भारतीय रुपये (लगभग 571 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) कमाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क वसूलना पाकिस्तान के लिए विदेशी मुद्रा जुटाने का एक अन्य स्रोत होगा। पाकिस्तान ने गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा करने के लिए पांच हजार तीर्थयात्रियों को अनुमति दी है। पाकिस्तान प्रति तीर्थयात्री 20 डॉलर सेवा शुल्क भी वसूलेगा जिससे उसे हर रोज एक लाख डॉलर की कमाई होगी। सोमवार को एक अमेरिकी डॉलर 70.95 भारतीय रुपये का था और पाकिस्तान प्रतिदिन 70.95 लाख रुपये की कमाई करेगा। चूंकि तीर्थयात्रा को एक वर्ष में सभी 365 दिनों की अनुमति दी जाएगी इसलिए पाकिस्तान 3,65,00,000 डॉलर कमाएगा। पिछले महीने भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे के जरिए गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा मुक्त यात्रा पर सहमति जताई थी।