Pakistan will close its air space for India: पाकिस्तान की बौखलाहट, भारत के लिए बंद करेगा अपना एयर स्पेस

0
220

नई दिल्ली। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटा कर उसे केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया है। अब जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान अब एयरस्पेस बंद करने पर विचार कर रहा है। पाकिस्तान के चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट किया है कि इमरान सरकार भारत के लिए एयरस्पेस (एयर स्पेस) पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रही है। बता दें कि इससे पहले बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने करीब 140 दिनों तक अपने एयरस्पेस को बंद करके रखा था। पाकिस्तान भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद करने का विकल्प चुन सकता है। इमरान खान की कैबिनेट की बैठक में ‘एयर स्पेस के संपूर्ण बंद’ के संभावित कदम का सुझाव दिया गया। यह जानकारी पाकिस्तान के संघीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने दी। फवाद के ट्वीट में कहा गया है, ‘पीएम भारत के लिए एयर स्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही अफगानिस्तान और भारत के बीच होने वाले व्यापार के लिए पाकिस्तानी रास्तों के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने को भी कैबिनेट की बैठक में सुझाया गया। बताया जा रहा है कि इन सभी फैसलों के लिए कानूनन विचार किया जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि मोदी ने शुरू किया हम खत्म करेंगे!’