Pakistan will amend its army act, Kulbhushan Jadhav will be able to appeal in Pak civil court: पाकिस्तान करेगा अपने आर्मी एक्ट में संशोधन, कुलभूषण जाधव कर सकेगा पाक के सिविल कोर्ट में अपील

0
259

अंतरराष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव के केस में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान बड़ा फैसला लेने जा रहा है। सूत्रों के हवाले से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान अपने आर्मी एक्ट में संशोधन करने जा रहा है। अगर यह संशोधन होता है तो जाधव अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सिविल कोर्ट में अप ील कर सकेगा। पाकिस्तान ने मार्च 2016 में जासूसी के आरोप में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वह भारतीय अधिकारियों को उनसे मिलने नहीं दे रहा था। इसके बाद पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुना दी। भारत ने इसका विरोध किया और मामले को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में उठाया। जहां सुनवाई के बाद भारत की जीत हुई और जाधव की फांसी की सजा पर रोक बरकरार रखने और उन्हें राजनयिक पहुंच देने का निर्देश दिया गया।