पाकिस्तान के मंत्री का कबूलनामा, देश कर रहा गेंहू की बड़ी कमी का सामना

0
395
Pakistan Wheat Crisis

आज समाज, डिजिटल, Pakistan Wheat Crisis : पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक हालात धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं तो दूसरी तरफ अब पाकिस्तान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। चीन के कर्ज के बोझ तले दबे पाकिस्तान में इन दिनों अनाज का भीषण संकट पैदा हुआ है।

आलम यह है कि कभी बिजली कटोती की जा रही है तो कभी तेल के दामों में भारी उछाल कर दिया जाता है। फिलहाल पाकिस्तान को 23 लाख मीट्रिक टन की शुद्ध गेहूं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और अनुसंधान मंत्री तारिक बशीर चीमा ने संसद में दिए एक बयान में कहा कि पाकिस्तान वर्तमान में गेहूं की बड़ी कमी का सामना कर रहा है। (Tariq Bashir Cheema)

Tariq Bashir Cheema

पाकिस्तान की संसद में दिए एक बयान में नेशनल असेंबली के सदस्य और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और अनुसंधान मंत्री तारिक बशीर चीमा ने कहा कि  आर्थिक संकट के बीच महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तानमें गेहूं की भयंकर कमी देखने को मिल रही है। उन्होंने माना कि पाकिस्तान वर्तमान में गेहूं की बड़ी कमी का सामना कर रहा है। (wheat deficit in pakistan)

पाकिस्तान में 23 लाख मीट्रिक टन की शुद्ध गेहूं की कमी है। रिपोर्ट के अनुसार, पाक में 23.7 लाख मीट्रिक टन गेहूं की कमी देखने को मिल रही है। इस साल देश में कुल गेहूं 28.42 मिलियन टन रहा तो वहीं गेहूं का उत्पादन 26.389 मिलियन टन ही हो पाया है।

स्टॉक 2.031 मिलियन टन बचा गेंहू

तारिक बशीर चीमा ने बताया कि देश में गेहूं की मांग 2.37 मिलियन टन की है और स्टॉक 2.031 मिलियन टन ही रह गया है। इस कमी के कारण देश में आटे की भी मारामारी हो गई है। वर्तमान में, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में गेहूं की कमी इतनी हो गई है कि लोग छीना झपटी पर उतर आए हैं। वहीं, कई जगहों पर भगदड़ की सूचना भी सामने आई है, लोग आटा पाने के लिए मारपीट तक कर रहे हैं। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान नकदी की तंगी से तो दो-दो हाथ कर ही रहा है, लेकिन देश में रोजाना हजारों लोग सस्ते आटे की थैलियां लेने में घंटों बिता रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान पहले से ही आटे की कमी का सामना कर रहा है और आटे के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां तक की आटा कारोबारियों और तंदूर मालिकों के बीच कई बार झड़पें भी देखने को मिल रही है।

गेंहू के लिए हो रही छीना झपटी (Pak wheat crisis)

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में गेहूं की कमी इतनी हो गई है कि लोग छीना झपटी पर उतर आए हैं। वहीं, कई जगहों पर भगदड़ की सूचना भी सामने आई है, लोग आटा पाने के लिए मारपीट तक कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : अमेरिकी सेना ने किया उत्तरी सोमालिया में हमला, आईएसआईएस सरगना बिलाल समेत 10 आतंकवादियों की मौत

ये भी पढ़ें : यूक्रेन को मिलेगा लेपर्ड 2 टैंक्स, जर्मनी ने दी मंजूरी, पौलेंड करेगा डिलीवरी, अब किस मुकाम पर पहुंचेगी रूस और यूक्रेन की लड़ाई

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में भारी बारिश से मची तबाही, 2 की मौत, आपात स्थिति की घोषणा

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook