Pakistan Vs New Zealand Test Match : लंच तक पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 115 रन

0
438
Pakistan Vs New Zealand Test Match

आज समाज डिजिटल, कराची (Pakistan Vs New Zealand Test Match) : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के सलामी बैटरों को खुलकर नहीं खेलने दिया।

इसका परिणाम यह रहा कि एक समय पाकिस्तान की टीम ने 48 रन में तीन विकेट गवा दिए थे। इनमें दोनों सलामी बैटर भी थे। न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल ब्रेकवैल ने दो व कप्तान टिम साउदी और एजाज पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

बाबर आजम ने खेली अर्धशतकीय पारी (Latest Cricket News)

कप्तान बाबर आजम जब मैदान में उतरे तो टीम 19 रन पर दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद कप्तान ने एक छोर संभालते हुए तेजी से रन बनाए। इस दौरान बाबर आजम ने साउद सकील (22) के साथ 62 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला। साउद सकील लंच से कुछ समय पहले उस समय अपना विकेट गवां बैठे जब टीम का स्कोर 110 रन था।

इंगलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने गवाई है सीरीज

पाकिस्तान ने इससे पिछली सीरीज इंगलैंड के खिलाफ घरेलु जमीन पर खेली थी। तीन टैस्ट मैचों की सीरीज पाकिस्तान ने 3-0 से गवां दी थी। इस तरह से इंगलैंड की टीम ने पहली बार पाकिस्तान को उसके घर में क्लीन स्वीप किया था। उस पूरी सीरीज में न तो पाकिस्तानी बैटर और न ही पाकिस्तानी गेंदबाज टीम के लिए बड़ा योगदान दे पाए थे।

ये भी पढ़ें : Australia vs South Africa 2nd Test

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश 227 रन पर ऑलआउट, भारत ने बिना विकेट गंवाए बनाए 19 रन

ये भी पढ़ें : भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल

Connect With Us: Twitter Facebook