पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं और अत्याचारा किए जा रहे हैं। आए दिन पाकिस्तान के अत्याचारों की कई कहानियां सामने आ रहीं हैं कि किस तरह से वहां प्रशासन और पुलिस अल्पसंख्यकों को बुरी रतह से परेशान कर रहा है। अब वहां गिगित बास्टिस्तान क्षेत्र में बौद्ध धरोहरों को तोड़नेकी जानकारी मिली है। भारत की ओर से इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। यही नहीं बल्कि भारत ने पाकिस्तान को वैधानिक रूप से भारत के हिस्से से अपना अवैध कब्जा हटाने की भी बात कही। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से इस विरासत का संरक्षण सुनिश्चित करने और वैधानिक रूप से उस भारतीय क्षेत्र से कब्जा हटाने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमने पाकिस्तान के अवैध और बलपूर्वक कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र से तथाकथित गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में स्थित अमूल्य भारतीय बौद्ध धरोहरों की तोड़फोड़ की रिपोर्टों पर अपनी गंभीर चिंता पाकिस्तान सरकार को भेजी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान में धार्मिक, सांस्कृतिक अधिकारों को बुरी तरह कुचला जा रहा है। इस तरह की गतिविधियां काफी निंदनीय हैं।