ईशनिंदा को लेकर पाकिस्तान की विकिपीडिया को चेतावनी, कहा- 48 घंटे में कर देंगे बैन

0
259
Pakistan Threatens Wikipedia

आज समाज डिजिटल, Pakistan Threatens Wikipedia : पाकिस्तान में एक तरफ महंगाई के जाल में जनता के साथ सरकार भी पिस रही है। वहीं पाकिस्तान सरकार की ईशनिंदा को लेकर कट्‌टरता कम होने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान ने विकिपीडिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो अपनी वेबसाइट से ईशनिंदा वाले कंटेंट को नहीं हटाता है तो उस पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने बुधवार को विकिपीडिया को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। दरअसल ईशनिंदा कानून को लेकर पाकिस्तान मानवाधिकार संगठनों के निशाने पर है।  (Pak Wikipedia Ban)

रिपोर्ट के मुताबिक, विडिपीडिया अगर शुक्रवार की देर रात तक ईशनिंदा वाले कंटेंट को नहीं हटाता है तो उस पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। PTA ने बकायदा विकिपीडिया को ईशनिंदा वाले कंटेंट को हटाने के लिए नोटिस जारी किया और कहा कि अगर विकिपीडिया 48 घंटे के अंदर ईशनिंदा वाले कंटेंट को हटाने में विफल रहता है तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। विगत में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक और यूट्यूब को ईशनिंदा वाले कंटेंट के चलते ब्लॉक कर दिया गया था। विकिपीडिया को भी पहले कुछ पेजों पर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है। (पाकिस्तान में ईशनिंदा मामला)

वहीं PTA के इस कदम को डिजिटल अधिकार कार्यकर्ता उसामा खिलजी ने असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध असंगत, असंवैधानिक और काफी हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र, शोधकर्ताओं पर असर पड़ेगा और सेंसरशिप की अनिश्चितता और मनमानी के कारण पाकिस्तान में निवेशकों का विश्वास कम होगा। 

ये भी पढ़ें : अडाणी के शेयरों में भारी गिरावट जारी, 3 शेयर ASM लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें : RBI ने बैंकों से मांगा अडाणी को दिए कर्ज का ब्यौरा, FPO रद्द होने के बाद भी अडानी इंटरप्राइसेस का शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा गिरा

Connect With Us: Twitter Facebook