Pakistan tennis chief promised, security will be tightened before Davis Cup: पाकिस्तान टेनिस प्रमुख ने किया वादा, डेविस कप से पहले चाकचौबंद होगी सुरक्षा

0
249

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। पाकिस्तान टेनिस प्रमुख ने किया वादा, डेविस कप से पहले चाकचौबंद सुरक्षा होगी।
प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन एकल में भारत की चुनौती की अगुआई करेंगे, जबकि इस्लामाबाद में 14-15 सितंबर को ग्रास कोर्ट पर होने वाले मुकाबले में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण युगल जोड़ी बनाएंगे। चोट के कारण नागल के खुद को अनुपलब्ध रखने के कारण पांच सदस्यीय समिति ने माइनेनी को चुना जो रैंकिंग में अगले सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी हैं और एकल तथा युगल दोनों मुकाबलों में खेल सकते हैं।
भारत को अब तक पाकिस्तान के खिलाफ छह डेविस कप मुकाबलों में एक बार भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है और माना जा रहा है कि यह रिकॉर्ड बरकरार रहेगा क्योंकि पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को एटीपी रैंकिंग में जगह नहीं मिली है। भारत के प्रजनेश एकल रैंकिंग में दुनिया के 90वें जबकि रामकुमार 184वें नंबर के खिलाड़ी हैं।
भारतीय टीम इस प्रकार है:
प्रजनेश गुणेश्वरन, रामकुमार रामनाथन, साकेत माइनेनी, रोहन बोपन्ना और दिविज शरण।
कप्तान: महेश भूपति
कोच: जीशान अली।