Pakistan temporarily closed the border with Iran: पाकिस्तान ने ईरान के साथ लगी सीमा को किया अस्थाई रूप से बंद

0
274

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कोरोनावायरस के कहर बढ़ते हुए प्रकोप की वजह से ईरान से सटी सीमा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है और चिकित्सा आपात घोषित कर दिया है। पाकिस्तान ने ये फैसला इस लिए लिया है क्योंकि अब तक ईरान में इस वायरस की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई है। बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लैंगोव ने कहा कि बलूचिस्तान प्रांत में ईरान के साथ लगती पाकिस्तान की सीमा स्थायी रूप से बंद कर दी गई है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण यह कदम उठाया गया है और पाकिस्तानियों के तीर्थयात्रा के लिए सड़क मार्ग से ईरान जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सीमावर्ती शहर ताफ्तान में 100 बिस्तरों का शिविर लगाया है।