पाकिस्तान में फिर फिदायीन हमला, डयूटी से लौट रहे पुलिस जवानों की वैन को उड़ाया, 9 पुलिसकर्मियों की मौत

0
279
Pakistan Suicide Attack On Police

आज समाज डिजिटल, (Pakistan Suicide Attack On Police) : पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में एक और फिदायीन हमला हुआ है जिसमें 9 पुलिसकर्मियों की मौत की खबर है। जबकि 15 घायल बताए जा रहे हैं। यह धमाका बोलन जिले में एक पुलिस वैन में हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वैन काम्बरी पुल से गुजर रही थी। तभी इसमें धमाका हो गया। मौके पर बॉम्ब स्क्वाड और पुलिस फोर्स मौजूद है। ये पिछले 2 महीने में पुलिस पर हुआ चौथा बड़ा हमला है।

हादसे में घायल पुलिसवालों का इलाज किया जा रहा है। उन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर में बोलन से क्वेटा अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया। क्वेटा के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मरने वाले पुलिसवालों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

वहीं बताया जा रहा है कि ब्लूचिस्तान पुलिस के जवान जब ड्यूटी से लौट रहे थे। उसी दौरान यह धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था इसके असर से पुलिस के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी पलट गई। इस धमाके में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई आतंकी हमले हुए हैं।

बीती जनवरी में ही पाकिस्तान के पेशावर में हुए एक आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। यह हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिसकर्मी एक मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान पुलिस के भेष में आए एक आतंकी ने खुद को बम विस्फोट से उड़ा लिया था।

अभी तक किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी  (Pakistan Suicide Attack On Police)

वहीं बलूचिस्तान के CM अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो ने इसे आतंकी हमला बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकी इंसानियत के दुश्मन हैं। वे अपने मकसद का कामयाब करने के लिए ऐसे हमले कर रहे हैं। हालांकि, इस घटना की अब तक किसी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सीधा और पहला शक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि TTP पहले भी पाकिस्तान पुलिस पर बड़े हमले कर चुका है।

ये भी पढ़ें : जर्मनी ने किया भारतीय आईटी एक्सपर्ट्स का स्वागत, वर्क वीजा लेना होगा आसान

ये भी पढ़ें : इमरान खान की गिरफ्तारी किसी भी वक्त मुमकिन, वारंट लेकर घर पहुंची पुलिस, बाहर भारी तादाद में समर्थक जुटे, अराजकता फैलने का डर

ये भी पढ़ें : कैलिफोर्निया में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, 13 शहरों में एमरजेंसी, 70 हजार घरों की बिजली गुल, देखें फोटोज

ये भी पढ़ें : मां ने अपने 5 बच्चों को चाकू से गोदा, 3 की मौत, 2 घायल, इस देश में हुई यह चौंका देने वाली घटना

Connect With Us: Twitter Facebook