Aaj Samaj (आज समाज), Pakistan Suicide Attack, इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को आत्मघाती हमले में चीन के 5 इंजीनियरों व एक पाकिस्तानी नागरिक सहित छह लोगों की मौत हो गई। डीआईजी मालाकंद के अनुसार गला जिले के बेशम में हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन को चीन की एक बस से टकरा दिया।
- विस्फोटकों से भरा वाहन चीन की बस टकराया
- 2021 में भी मारे गए थे नौ चीनी नागरिक
इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू जा रहे थे इंजीनियर
खैबर पख्तूनख्वा में चीन की बस पर हुए हमले को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि हमले का शिकार हुए सभी इंजीनियर थे जो, इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू में जा रहे थे। क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर ने बताया कि दासू में चीनी इंजीनियरों का एक शिविर है और वहां बांध बनाने का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा, मारे गए लोगों में पांच चीनी इंजीनियर छठा पाकिस्तानी ड्राइवर शामिल है। दासू एक प्रमुख बांध का स्थल है और इस क्षेत्र पर पहले भी हमले हो चुके हैं। 2021 में एक बस में हुए विस्फोट में नौ चीनी नागरिकों सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। गंडापुर ने कहा, काफिले में शामिल बाकी लोगों को सुरक्षित कर लिया गया है।
सोमवार देर रात बलूचिस्तान में नेवल बेस में घुस गए थे आतंकी
बता दें कि इससे पहले आतंकी सोमवार देर रात अशांत बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत जिले में स्थित पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नेवल बेस में घुस गए थे। इसमें एक सैनिक की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था।
बलूचिस्तान में पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नेवल बेस पर हुए हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नौसेना के अड्डे से आतंकियों को निकालने के लिए 8 घंटों तक आॅपरेशन चला। इस दौरान बेस वॉर जोन में बदल गया। सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो में नेवल बेस पर सेना के हेलिकॉप्टर उड़ते दिखाई दे रहे थे। मरे हुए आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में विस्फोटक और हथियार मिले हैं।
.यह भी पढ़ें:
- Assembly By-Elections: बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की सूची
- Himachal By Elections: बीजेपी ने हिमाचल विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 6 बागियों को दिया टिकट
Connect With Us:Twitter Facebook