नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद सबसे ज्यादा परेशान पाकिस्तान दिख रहा है। अपनी बौखलाहट में पाकिस्तान कभी समझौता एक्सप्रेस रोकता है तो कभी अमेरिका से गुहार लगाता है। अब समझौता एक्सप्रेस के बाद पाक ने थार एक्सप्रेस की सेवाओं को रोक दिया है। यह ट्रेन जोधपुर से कराची तक चलती है। पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने यह जानकारी दी। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह पाकिस्तान का एकपक्षीय फैसला है। बिना हमें जानकारी दिए हुए पाकिस्तान ने ऐसा किया। रवीश कुमार ने कहा कि हमने उनसे उनके फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है। हमें लगता है कि पाक द्वारा जो कुछ भी किया जा रहा है, वह द्विपक्षीय संबंधों की चिंताजनक तस्वीर पेश कर रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह पाकिस्तान के लिए समय है कि सच्चाई को स्वीकार करे और अन्य देशों के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद कर दे।
गौरतलब है कि गुरुवार को पाकिस्तान ने वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया था। पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को वाघा सीमा पर ट्रेन रोक दी थी जिसके कारण यात्री वहां फंसे रहे थे। भारतीय रेलवे ने वाघा से भारत की सीमा में अटारी तक ट्रेन के साथ चलने के लिए चालक दल के एक सदस्य और गार्ड के साथ एक इंजन भेजा था। इसमें 48 पाकिस्तानियों सहित 117 यात्री ट्रेन में सवार थे।