Aaj Samaj (आज समाज), Pakistan Sialkot News, नई दिल्ली: पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी। शाहिद लतीफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआई) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था और जम्मू-कश्मीर से जुड़े कई आतंकियों के साथ उसका कनेक्शन जुड़ा हुआ था।
जम्मू-कश्मीर में कई बड़े हमलों में संलिप्त
शाहिद लतीफ पर यह भी आरोप है कि उसने अलग-अलग आतंकी संगठनों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में कई बड़े हमलों को अंजाम दिया था। एनआईए ने यूएपीए के तहत शाहिद के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का निवासी
शाहिद मूल रूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला था। वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और सियालकोट सेक्टर का कमांडर था। शहिद भारत में आतंकियों को लॉन्च करने की निगरानी व आतंकी हमलों की योजनाएं बनाने में शामिल रहा था। 1994 में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और करीब 16 साल तक भारत की जेल में रहा था। उसके बाद 2010 में वाघा के माध्यम से निर्वासित कर दिया गया था।
फरवरी में बशीर अहमद को बदमाशों ने गोलियों से भुना
इससे पहले इसी साल 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले बशीर अहमद उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रावलपिंडी में हिजबुल मुजाहिदीन के लॉन्चिंग कमांडर बशीर अहमद पीर को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था।
22 फरवरी को आतंकी एजाज अहमद की काबुल में हत्या
22 फरवरी को आतंकी एजाज अहमद अहंगर की अफगानिस्तान के काबुल में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की हत्या कर दी गई थी। चार मार्च को भारत की वांछित आतंकियों की सूची में शामिल सैयद नूर शालोबर की पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला था.
यह भी पढ़ें :
- ED Seizes Properties: ईडी ने डीएमके सांसद ए राजा की 15 संपत्तियां जब्त कीं
- Supreme Court Rohingya News: भारतीय जेलों में बंद रोहिंग्याओं शरणार्थियों की रिहाई मामले में केंद्र सरकार को नोटिस
- Israel Palestine Conflict Update: इजरायल हमास जंग में दोनों पक्षों के 2000 से ज्यादा लोगों की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook