Pakistan should behave like a normal neighbor: Foreign Ministry: पाकिस्तान को एक सामान्य पड़ोसी की तरह व्यवहार करना चाहिए: विदेश मंत्रालय

0
475

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को पाकिस्तान खरी-खरी सुनाई। पाकिस्तान की ओर से लगातार भड़काऊ बयान जारी किया जा रहा है। कभी वहां के रेल मंत्री तो कभी अन्य मंत्री भारत को युद्ध की धमकी देते दिख जाएंगे। पाकिस्तान की लगातार जारी इन हरकतों पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से रवीश कुमार ने कहा कि भारत में हिंसा उकसाने और जिहाद भड़काने का काम पाकिस्तान की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर पाक मंत्री के यूएन को लिखे पत्र से लेकर उकसाऊ बयानबाजी और मिसाइल परीक्षण तक उसे खरी-खरी बातें सुनाईं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान भारत में हिंसा को उकसाने और जिहाद भड़काने का काम कर रहा है। प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम भारत के अंदरूनी मामलों पर पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा हाल में दिए गए बयानों की निंदा करते हैं। पाकिस्तान के मंत्री शिरीन मजारी द्वारा संयुक्त राष्ट्र को भेजे गए पत्र के बारे में रवीश कुमार ने कहा कि इस पत्र की कीमत उस कागज से भी कम है जिस पर यह लिखा गया है। इस पर कोई प्रतिक्रिया देने का कोई महत्व नहीं है। प्रेसवर्ता में रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान हिंसा फैलाने की कोशिश में है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह रवैया गैर जिम्मेदाराना है और कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है। पाकिस्तान द्वारा मिसाइल परीक्षण के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें इसकी जानकारी है।
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर रवीश कुमार ने कहा कि राज्य के किसी भी अस्पताल से दवाई या किसी अन्य वस्तु की कमी की एक भी शिकायत सामने नहीं आई है। एक भी जान नहीं गई है, एक भी गोली नहीं चलाई गई है। जमीनी स्तर पर धीरे-धीरे लेकिन सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। एक बार फिर से विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान को साफ तौर पर कहा गया कि वह अपनी जमीन पर पल रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई करे। पाकिस्तान को एक सामान्य पड़ोसी तरह व्यवहार करना चाहिए।