Pakistan: सुरक्षा बलों ने इमरान के समर्थकों को खदेड़ा, क्रूर कार्रवाई के आरोपों के बाद पीटीआई ने वापस लिया विरोध प्रदर्शन

0
103
Pakistan: सुरक्षा बलों ने इमरान के समर्थकों को खदेड़ा, क्रूर कार्रवाई के आरोपों के बाद पीटीआई ने वापस लिया विरोध प्रदर्शन
Pakistan: सुरक्षा बलों ने इमरान के समर्थकों को खदेड़ा, क्रूर कार्रवाई के आरोपों के बाद पीटीआई ने वापस लिया विरोध प्रदर्शन

Demonstrations In Pakistan, (आज समाज), इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया है। इमरान खान (Imran Khan) जेल में बंद हैं और उनकी रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने रविवार को इस्लमाबाद के लिए कूच शुरू किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को पीटीआई के कार्यकर्ता इस्लामाबाद में प्रवेश कर गए और इस दौरान पुलिस ने रोका तो दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़पें हुई और कुछ सुरक्षाकर्मी मारे गए व कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे।

मंगलवार को रात भर चली कार्रवाई 

रिपोर्टों के मुताबिक दो दिन के हिंसक प्रदर्शनों के बाद पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को रात भर कार्रवाई कर इमरान के समर्थकों को खदेड़ दिया। इस दौरान इमरान के कई को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीटीआई के सांसद आतिफ खान ने कहा कि सरकार की क्रूर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है।

इमरान की पत्नी व अन्य प्रदर्शन से भागे

पाकिस्तान आंतरिक मंत्रालय ने आज अलसुबह बयान जारी कर कहा कि कि इस्लामाबाद में कानून प्रवर्तन बल ने मुख्य मार्ग को खाली करा लिया है। आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने मीडिया को बताया कि विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी, अली अमीन गंदापुर व पार्टी के अन्य शीर्ष नेता कार्रवाई के डर से इलाके से भाग गए।

4 सुरक्षा अधिकारियों सहित 6 छह लोगों की मौत

विरोध प्रदर्शन में रविवार से अब तक चार सुरक्षा अधिकारियों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। हिंसक प्रदर्शनों के कारण मंगलवार को देश के वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मच गई थी। बता दें कि दो दिन से हजारों की संख्या में इमरान समर्थक सड़क अवरोधकों को तोड़कर इस्लामाबाद पहुंच रहे थे। वे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार द्वारा उन्हें शहर में प्रवेश करने से रोकने के प्रयासों को भी नजरअंदाज कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:  Former Attorney General Rohatgi: अमेरिकी अभियोग में गौतम अडानी और अन्य के खिलाफ रिश्वत का कोई आरोप नहीं