करांची। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद से पाकिस्तान की परेशानियां दिख रहीं हैं। पाक भारत इस कदम का विरोध कर रहा है और लगातार भारत को धमकियां दे रहा है। पाक ने अपने राजनयिक संबंध भारत के साा सीमित किए हैं। समझौता एक्सप्रेस को भी रोक दिया है। इसी बीच अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर काम जारी रखेगा। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि हम दिल्ली से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला रहे हैं और उनके उच्चायुक्त को यहां से भेज रहे हैं। हालांकि भारत की तरफ से पहले ही जम्मू-कश्मीर को अपना अभिन्न अंग बताकर उससे जुड़े मुद्दे को पूरी तरह अपना आंतरिक मामला बताते हुए पाकिस्तान के विरोध को खारिज किया जा चुका है। बता दें पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे पर ‘जीरो लाइन’ से गुरद्वारा साहिब तक 90 फीसदी काम पूरा कर लिया है और इस साल नवंबर में गुरु नानक की 550वीं जयंती के मौके पर इसका उद्घाटन किए जाने की योजना है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।