Pakistan rejects India’s demand for counselor access to Kulbhushan without stopping: बिना रोक कुलभूषण के काउंसलर एक्सेस की भारत की मांग को पाक ने किया खारिज

0
263

नई दिल्ली। पाकिस्तान भारत द्वारा किए गए धारा 370 हटाने को लेकर बौखलाया हुआ है। इस बौखलाहट का असर अब कुलभूषण मामले में भी दिखा। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने जाधव की फांसी की सजा की समीक्षा करने को कही थी और से बेरोकटोक काउंसलर एक्सेस देन को कहा था। लेकिन अब पाकिस्तान ने भारत की तरफ से बिना रोक-टोक कुलभूषण की कांसुलर एक्सेस देने की मांग को खारिज कर दिया है। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत की तरफ से 17 जुलाई को अपने फैसले में कहा था कि पाकिस्तान ने कांसुलर संबंधों को लेकर विएन संधि का उल्लंघन किया है।