नई दिल्ली। पाकिस्तान ने बुधवार को भारत सरकार के उस अनुरोध को ठुकरा दिया जिसमें केंद्र ने पाकिस्तान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को रास्ता देने के लिए कहा था। इस हफ्ते के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के मद्देनजर पाकिस्तान से उसके हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी गई थी। मोदी को संयुक्त राष्ट्र आम सभा के सालाना सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका जाना है। वह 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे। इसके पहले पाक ने इसी महीने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के विमान को रास्ता देने से इनकार कर दिया था। लेकिन पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस जाने के लिए पाक हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था।