पाकिस्तान में आटे की बोरी के लिए मची भगदड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

0
257
Pakistan Police Released Tear Gas Shells

आज समाज डिजिटल, Pakistan Police Released Tear Gas Shells : आर्थिक मंदी से जूझ रहे पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हुए हैं। पाकिस्तान की आवाम 2 जून की रोटी के लिए दर दर की ठोकरे खा रही है। पाकिस्तान में आटा इतन महंगा हो गया है कि वह अब आम लोगों की थाली से दूर होता जा रहा है। पाकिस्तान में एक बोरी आटे के लिए लूटमार मची है और भूखे लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। इसे ऐसे समझिए कि कराची में मुफ्त आटे की लूटमार में 12 लोगों ने अपनी जान गवां दी है, जिनमें कुछ महिलाएं भी बताई जा रही हैं।

वहीं  पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से जानकारी मिली है कि कराची में शुक्रवार को राशन वितरण अभियान चलाया गया। नौरस चौराहे के पास एक फैक्ट्री में गरीबों को आटा बांटा जा रहा था। लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा थी। नतीजन कुछ ही देर में भीड़ बेकाबू हो गई और मुफ्त के आटे के लिए लूटमार होने लगी। लूटपाट की भगदड़ भीड़ ने बच्चों और महिलाओं को रौंद दिया।

टाउनशिप स्पोर्ट्स स्टेडियम में सरकारी योजना के तहत मुफ्त गेहूं का आटा लेने के लिए जबरन घुसने की कोशिश कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इसके जवाब में लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

भीड़ ने स्टेडियम में जबरन प्रवेश किया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने पुलिस और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की मदद से भीड़ और आटा वितरण को नियंत्रित किया। पुलिस ने आटे की थैलियों को इकट्ठा करने के बाद लोगों को एक गेट से परिसर में प्रवेश करने और दूसरे से बाहर निकलने की अनुमति दी। “200-250 लोगों के प्रवेश के बाद, एक भीड़ ने स्टेडियम में जबरन प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन हमारे [पुलिस] कर्मियों ने इसे रोक दिया। लोगों ने उन पर पथराव किया। (World News)

उन्होंने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।” अधिकारी ने कहा कि इस घटना में दोनों पक्षों में से कोई भी घायल नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भीड़ द्वारा किए गए पथराव से इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए। अधिकारी ने जोर देकर कहा कि वे लोग आटा वितरण के बारे में जानने के बाद आसपास के इलाकों से आए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

ये भी पढ़ें : कनाडा से अमेरिका में घुस रहे भारतीय की लारेंस नदी में डूबने से मौत

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में TTP आतंकियों ने किया पुलिस पार्टी पर हमला, 4 की मौत 

ये भी पढ़ें : अमेरिका के अरकंसास और इलिनोइस इलाके में तूफान ने मचाई तबाही, लाखों लोग प्रभावित, 4 की मौत, देखें फोटोज

ये भी पढ़ें : एडल्ट स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देकर फंसे डोनाल्ड ट्रम्प, अब चलेगा आपराधिक केस!, जानिए पूरा मामला

Connect With Us: Twitter Facebook