आज समाज डिजिटल, इस्लामाबाद :
पड़ौसी देश पाकिस्तान में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने से वहां का सियासी पारा उफान पर है। ताजा मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने एक रैली में इमरान खान की सरकार और उनकी पार्टी पर सवाल उठाए हैं। ज्ञात रहे कि मरियम नवाज पाकिस्तान मुस्लिम लीग की उपाध्यक्ष भी हैं। एक राजनीतिक रैली में उन्होंने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि पेंडोरा पेपर्स लीक मामले में इमरान सरकार नंबर वन है। एक समाचार चेनल के मुताबिक फैसलाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए मरियम ने कहा कि इमरान खान अपनी सरकार को जवाबदेही से बचा नहीं सकते हैं।
देश में बढ़ रही महंगाई पर कसा तंज
पाकिस्तान में हर रोज बढ़ रहीं महंगाई पर मरियम ने तंज कसते हुए कहा कि देश के लोग महंगाई से हकलान है और इमरान खान हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि इमरान खान इलेक्टेड नहीं सिलेक्टेड पीएम हैं। मरियम ने कहा कि एक बार इमरान ने कहा था कि यदि देश में आटे की कीमत बढ़ती है तो ये इस बात का संकेत है कि देश की सरकार और उसके नेता भ्रष्ट हैं। मरियम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए।