Pakistan plot, eight years old tunnel unearthed by BSF in Jammu: पाकिस्तान की साजिश, जम्मू में बीएसएफ ने खोज निकाली आठ साल पुरानी सुरंग

0
304

पाकिस्तान अपनी साजिशों से बाज नहीं आता है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान सीमा पर कईतरह के षणयंत्र रचता रहता है। पाकिस्तान की साजिशों का भंडाफोड़ एक बार फिर हुआ। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्सको शनिवार को जम्मू-कश्मीर में एक और अंडर ग्राउंड सुरंग का पता चला है। पाकिस्तान इस 150 मीटर लंबी सुरंग से पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों को भेजने का काम कर रहा था। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह जवानों द्वारा पिछले दस दिनों में जम्मू-कश्मीर में ढूंढी गई दूसरी सुरंग है। पिछले साल भी एक सुरंग का पता चल चुका है। कठुआ जिले के पनसार में बीएसएफ की चौकी के पास भी 30 फीट गहरी यह सुरंग है। बाड़ के दूसरी तरफ शकरगढ़ जिले में अभियाल डोगरा और किंगरे-डी-कोठे की पाकिस्तानी सीमा चौकी स्थित है। पाकिस्तान का शकरगढ़, जोकि बाड़ के पार का इलाका है, जैश-ए-मोहम्मद के आॅपरेशनल कमांडर कासिम जान की देखरेख में चलने वाले आतंकी ट्रेनिंग की जगह है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह काफी बड़ी है, क्योंकि यह सुरंग कम-से-कम 6 से 8 साल पुरानी लगती है और इसे लंबे समय से घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा होगा। इसके अलावा यह एक ऐसी जगह पर स्थित है, जहां 2012 के बाद से एक्शन देखा गया, जब पाकिस्तान ने फॉरवर्ड ड्यूटी प्वाइंट पर भारी गोलाबारी की थी और आसपास के क्षेत्र में जीरो लाइन पर एक नया बंकर बनाया था।”