भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार कश्मीर मुद्दे को उठाने का प्रयास कर रहा है। इस बीच हालांकि भारत की ओर से भी बातचीत की पेशकश हुई लेकिन भारत आतंकमुक्त माहौल में वार्ता करना चाहता है। जबकि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि आतंकियों की पनाहगार पाकिस्तान को आतंकियों को पालना बंद करना होगा। पाकिस्तन खुलेआम आतंकवादियों पाल रहा है ऐसे माहौल में बातचीत का कोई मतलब नहीं होता है। गौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर पाकिस्तान पीएम इमरान खान द्वारा कश्मीर मद्दे पर दि न्यूयॉर्क टाइम्स में दिए उनके स्टेटमेंट पर बोल रहे थे। पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि बातचीत करना बहुत जरूरी है जब दक्षिण एशिया में परमाणु हमले की आशंका बन रही है। ब्रसेल्स में पॉलिटिको को दिए गए एक साक्षात्कार में जयशंकर ने कहा कि बातचीत की तब तक कोई संभावना नहीं है जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन पर पल रहे आतंकी गिरोहों को समर्थन और वित्तीय मदद देना बंद नहीं कर देता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान में किसी अंधेरे कोने में नहीं हो रहा है, बल्कि दिन की रोशनी में इसे अंजाम दिया जा रहा है। विदेश मंत्री ने इस मौके पर कहा कि कश्मीर में आने वाले दिनों में स्थितियों में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और टेलीफोन सुविधाएं इसलिए बंद की गई थीं, ताकि आतंकी इनका प्रयोग किसी अनहोनी के लिए न कर सकें।