Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

0
269
Pakistan News
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार।

Aaj Samaj (आज समाज), Pakistan News, इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब वह दो मामलों में अदालत में पेशी के लिए पहुंचे थे।

रेंजर्स ने इमरान खान का अपहरण किया : पीटीआई

गिरफ्तारी से पहले इमरना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं, मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है। मुझे सरकार जेल में डालना चाहती है और मैं इसके लिए तैयार हूं। इसके कुछ देर बाद सूचना मिली कि इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीटीआई ने ट्वीट कर पाकिस्तान रेंजर्स पर इमरान का अपहरण करने का आरोप लगाया है। यह भी सूचनाएं हैं कि पाक रेंजर्स ने इमरान को धक्का दिया और इसमें वह घायल हो गए हैं। उनके वकील व समर्थकों से साथ मारपीट किए जाने की रिपोर्ट्स हैं। इलाके में तनाव का माहौल है और हाई कोर्ट के बाहर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

बख्तरबंद गाड़ियों से गेट ब्लॉक कर दिया गया : चश्मदीद

अखबार द डॉन को एक चश्मदीद ने बताया कि जैसे ही इमरान हाईकोर्ट में दाखिल हुए, वैसे ही पैरामिलिट्री फोर्स व सशस्त्र दस्ते भी हाईकोर्ट में दाखिल हो गए। बख्तरबंद गाड़ियों से गेट ब्लॉक कर दिया गया और इसके थोड़ी ही देर बाद इमरान को पकड़कर बाहर लाया गया। हाल ही में इमरान ने इंटेलिजेंस के आला अधिकारियों पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने वजीराबाद में उनकी हत्या की साजिश रची। पाकिस्तानी सेना ने इन आरोपों को नकार दिया।

मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं

गिरफ्तारी से पहले इमरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं, मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है। मुझे सरकार जेल में डालना चाहती है और मैं इसके लिए तैयार हूं। इसके बाद सूचना मिली कि इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीटीआई की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने इमरान खान का अपहरण कर लिया है। रेंजसे ने इमरान को धक्का दिया। इस धक्कामुक्की में वे घायल हुए हैं।

गृह मंत्रालय के सचिव व इस्लामाबाद के पुलिस चीफ तलब

इमरान की अचानक गिरफ्तारी से नाराज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गृह मंत्रालय के सचिव व इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को तुरंत कोर्ट में पेश होने को कहा। उन्होंने कहा, अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाएंगे। जस्टिस आमेर फारूक ने कहा, आप यह बताएं कि इमरान को किस केस में और क्यों गिरफ्तार किया गया?

अल कादिर ट्रस्ट मामले में कार्रवाई

इमरान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। ये एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा केस है। इमरान ने बतौर प्रधानमंत्री इस विश्वविद्यालय को गैरकानूनी तरीके से करोड़ों की जमीन मुहैया कराई थी। पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने उनकी गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करवा ली। बाद में रियाज और उनकी बेटी का आॅडियो भी लीक हुआ था। इसमें इमरान की पत्नी बुशरा बीबी द्वारा 5 कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सामने आई थी।

यह भी पढ़ें : Tricity Scientists ने खोजी कोरोना की दवा, अन्य अप्रूव्ड दवाओं के मुकाबले ज्यादा कारगर

यह भी पढ़ें : Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश में पुल से गिरी बस, 15 लोगों की मौत, कई घायल

यह भी पढ़ें :UP Kanpur News: बेटों की शिकायत लेकर थाने पहुंची बेबस मां के लिए थाना प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने जो किया वह काबिलेतारीफ

Connect With Us: Twitter Facebook