Pakistan News: बलूच आतंकयों ने पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक को किया, 6 सैनिकों की हत्या

0
116
Pakistan News
Pakistan News: बलूच आतंकयों ने पैसेंजर ट्रेन हाईजैक की, छह सैनिकों की हत्या
  • आतंकियों ने 120 यात्री बंधक बनाए

Train Hijacked In Pakistan, (आज समाज), इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आतंकियों ने पैसेंजर ट्रेन (Passenger train) जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) हाईजैक कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने आज वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में का अपहरण करने के बाद आतंकियों ने 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है और छह सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है।

ये भी पढ़ें : Pakistan Hamas News: लश्कर, जैश और हमास के आकाओं के बीच पीओके में बैठक

ट्रेन हाईजैक करने की घटना तब हुई जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। बीएलए समूह ने एक बयान जारी कर दावा किया कि उन्होंने ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया है। आतंकवादी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं, जबकि 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया है। उसने बताया कि यह आपरेशन बीएलए मजीद ब्रिगेड फतेह स्क्वाड और एसटीओएस द्वारा किया जा रहा है।

बोलन में योजनाबद्ध आपरेशन को अंजाम दिया : BLA

बीएलए ने एक बयान में कहा गया है कि कि उसके लड़ाकों ने मशकफ, धादर, बोलन में सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध आपरेशन को अंजाम दिया। समूह ने एक बयान में कहा, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया।

गंभीर परिणाम की चेतावनी दी 

बीएलए समूह ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा, यदि कब्जा करने वाली सेनाएं कोई सैन्य कार्रवाई करने का प्रयास करती हैं, तो परिणाम गंभीर होंगे। सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा, और इस रक्तपात की जिम्मेदारी पूरी तरह से कब्जा करने वाली सेना पर होगी।”

ये भी पढ़ें : Bangladesh: ढाका में शेख हसीना के पिता के घर में तोड़फोड़, आगजनी, कई जगह हिंस