Pakistan minister told the day of Indo-Pak war: पाकिस्तान के मंत्री ने बताई भारत-पाक युद्ध का दिन

0
244

इस्लामाबाद। पाकिस्तान युद्ध के लिए लालायित दिख रहा है। पाकिस्तान के किसी भी नेता को देख लो वह कभी युद्ध तो कभी परमाणु युद्ध की बात करता है। विदेश मंत्री, रेल मंत्री यहां तक कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत को युद्ध की धमकी दी है। हद तो तब हो गई कि जब रेलमंत्री शेख राशिद ने भारत-पाक युद्ध होने की तारीख तक बता दी। रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है। राशिद ने कयास लगाया है कि अक्टूबर या उसके बाद के महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई छिड़ सकती है। पाकिस्तान के एक निजी चैनल के अनुसार रेलवे मंत्री रशीद ने कहा- ‘अक्टूबर के आखिर और नवंबर-दिसंबर में पाकिस्तान और भारत में युद्ध होगा।’ उन्होंने कहा कि वह इसके लिए अपने देश को तैयार कर रहे हैं। परमाणु हथियारों का बिना नाम लिए रशीद ने कहा, ‘हमने ये हथियार कोई दीवाली पर चलाने के लिए नहीं रखे हैं। अगर पाकिस्तान की जिंदगी और मौत का वक्त आ गया तो वह भारत पर हमला कर देगा।’अपने विवादित बयानों के कारण अकसर चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को कुछ दिन पहले लंदन में घूंसे मारे गए और उन पर अंडे फेंके गए थे। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख और रेल मंत्री शेख रशीद पर उस समय हमला किया गया जब वह लंदन के एक होटल में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेकर निकल रहे थे। उन पर हमला करने वाले मौके से फरार हो गए।