Pakistan may soon face punishment for terrorist funding: Rajnath: आतंकी फंडिंग पर जल्द ही पाकिस्तान को सजा भुगतनी पड़ सकती है-राजनाथ

0
305

नई दिल्ली। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशााना साधा और कहा कि पाकिस्तान ने अगर आतंकियों को फंडिंग नहीं रोकी तो इसका खामियाजा जल्द ही उसे भुगतना पड़ेगा। डिफेंस अकाउंट्स डिपार्टमेंट डे कार्यक्रम में उन्होंने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी फंडिंग रोकने में नाकाम रहने वाले पाकिस्तान को जल्द ही इसका सजा भुगतनी पड़ सकती है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) किसी भी समय पाक को ब्लैकलिस्ट कर सकता है। बीते अगस्त महीने में एफएटीएफ के एशिया प्रशांत समूह ने पाकिस्तान को आतंकी ‘ब्लैकलिस्ट’ में डाला था। भारत में हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठनों की फंडिंग रोकने में विफल रहने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ यह कदम उठाया गया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को राजनाथ सिंह ने आडे हाथों लिया और कहा कि पाक जरूरत से ज्यादा सैन्यकरण कर रहा है। पाकिस्तान की पॉलिसी गलत है जिसकी वजह से वह आर्थिक स्तर पर कमजोर होता जा रहा है। यही कारण रहा कि वैश्विक कार्यक्रम में भाग लेने जाने के लिए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान अपने लिए एक विमान की व्यवस्था भी नहीं कर पाए।