Kidnapped Sikh girl in Pakistan, forcibly converted, : पाक में सिख लड़की का अपहरण कर जबरन करवाया धर्म परिवर्तन, किया निकाह

0
243

पाकिस्तान। लाहौर में एक सिख लड़की का अपहरण कर उससे जबरन इस्लाम कबूल करवाकर निकाह करने की खबर है। खबरों के अनुसार ये लड़की ननकाना साहिब की रहने वाली है और इसका नाम जगजीत कौर है इसके पिता तंबू साहिब के ग्रंथी (पुजारी) भगवान सिंह हैं। लड़की के परिवारजनों ने बताया कि उनकी बेटी का अपहरण कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया और निकाह कर लिया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई पर पुलिस की तरफ से अब तक कोई भी कार्यवाई नहीं की गई।
शिकायत दर्ज करवाने के बाद जिन गुंडो ने लड़की का अपहरण किया वो दोबारा जगजीत कौर के घर आए और उनके परिवारजनों को शिकायत वापस न लेने पर जान से मार डालने की धमकी दी।
परिवार ने प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा से जगजीत कौर की सुरक्षित रिहाई की अपील की है।
पाकिस्तान में मौजूद सिख समुदाय के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और उन्होंने ननकाना साहिब में इसे लेकर बैठक बुलाई है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और अकाली दल ने नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना की निंदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को यह मुद्दा उठाने के लिए कहा है।