Aaj Samaj (आज समाज), Pakistan-Iran News, इस्लामाबाद: पाकिस्तान और ईरान के बीच जारी खींचतान को देखते हुए दोनों देशों में लड़ाई छिड़ने का खतरा बढ़ गया है। ईरान के हमले के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार तड़के ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में ‘आतंकी ठिकानों’ पर हवाई हमले कर दिए, जिसमें कम से कम 9 लोग मारे गए। ईरान ीसमाचार एजेंसी इरना ने हमले में तीन महिलाओं व 4 बच्चों सहित नौ लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है।
पाकिस्तान ने ईरान के सीमावर्ती गांव पर किया मिसाइल से हमला
ईरान की अर्ध-सरकारी मेहर समाचार एजेंसी ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि पाकिस्तान ने ईरान के सीमावर्ती गांव पर मिसाइल से हमला किया और इसके बाद पाक-ईरान के बीच जंग छिड़ने के आसार पैदा हो गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी अलीरेजा मरहमती के हवाले से मेहर ने कहा, गुरुवार तड़के 4 बजकर 50 मिनट पर सरवन शहर के इलाके में कई विस्फोट की आवाज सुनी गई और जांच के बाद हमें पता चला कि पाकिस्तान ने ईरान के सीमावर्ती गांवों में से एक को मिसाइल से निशाना बनाया है।
सरवन शहर के पास भी एक धमाका
सरवन शहर के पास भी एक धमाका हुआ, जहां कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि ईरान के बुधवार को पाक के बलूचिस्तान में मिसाइल और ड्रोन से किए गए हमले के बाद से पाकिस्तान भड़का है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ईरान से अपने राजदूत वापस बुलाकर पहले से तय सारी द्विपक्षीय यात्राओं को सस्पेंड कर दिया है।
पाकिस्तान की संयम बरतने की अपील
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने ईरान से संयम बरतने का अनुरोध किया है और आगे कोई ऐसा कदम न उठाने की अपील की है जिससे दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव और बढ़े। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि ‘एकतरफा कार्रवाई से क्षेत्रीय शांति खतरे में पड़ सकती है। किसी भी देश को इस खतरनाक रास्ते पर नहीं चलना चाहिए। इससे दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया है और पाकिस्तान ने ईरान के राजदूत को निष्कासित कर दिया है और साथ ही ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है।
यह भी पढ़ें: