Pakistan increases ceasefire violation – Army Chief: पाकिस्तान ने बढ़ाया सीजफायर का उल्लंघन-सेनाध्यक्ष

0
331

नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उललंघन बढ़ा दिया गया है। एलओसी पर बढ़ते सीजफायर को सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा लॉन्चपैंड से आतंकियों को भारत भेजने के लिए हो रहा है। हालांकि पाकिस्तान की अधिकतर कोशिशों को नाकाम कर दिया जाता है। सेना प्रमुख ने बताया कि जैसा कि हमने देखा है, वह आतंकवादियों को बॉर्डर पार करने को बेताब दिख रहा है। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में श्रीनगर-बारामुला रोड पर सुरक्षा बलों के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में विभिन्न संगठनों से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गये जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया। सीआरपीएफ के विशेष पुलिस महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने कहा कि श्रीनगर में आतंकवादियों के हमले की खुफिया सूचना मिलने पर यहां से 12 किलोमीटर दूर लावपोरा इलाके में एक जांच नाका स्थापित किया गया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस नाके पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध सवारों को जब रोका गया तो उनमें से पीछे बैठे एक आतंकवादी ने वाहन से उतरकर वहां मौजूद सुरक्षा बल के जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।