• भारतीय मुस्लिमों की चुप्पी पर सवाल
  • चुप्पी तोड़ें हमास के हमदर्द : विहिप

Pakistan-Hamas Terror Meet, (आज समाज), नई दिल्ली: पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (खीट) ने हमास के साथ गठजोड़ किया है, जो भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बन सकता है। दरअसल, बीते कल कट्टरपंथी संगठन हमास ( radical organization Hamas) के बड़े नेताओं के साथ जैश और लश्कर के शीर्ष नेताओं ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के रावलकोट स्थित शहीद साबिर स्टेडियम में मुलाकात की है जिससे एजेंसियों की चिंता बढ़ना लाजिमी है।

गठजोड़ में आईएसआई निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका : बंसल

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पाकिस्तान और हमास के साथ आने को लेकर हमास के हमदर्द भारतीय कट्टरपंथी मुस्लिमों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल (Vinod Bansal) ने कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हमास और पाक के बीच गठजोड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने पीओके में दोनों पक्षा के बीच हुई बैठक को लेकर कहा कि पाकिस्तान आने वाले समय में कश्मीर में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए हमास का सहारा लेगा।

हमास के हिमायतियों को क्या अब प्रदर्शन नहीं करना चाहिए

विहिप नेता भारतीय मुस्लिमों की चुप्पी पर कहा, जो लोग गाजा में हमास की जंग को लेकर संसद में अब तक फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, और साथ ही वैश्विक आतंकियों के जनाजे पर कश्मीर में आंसू बहा रहे थे, अब वे सब उलेमा और मुस्लिम तंजीमें कहां हैं? अब ये लोग क्या अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। विनोद बंसल ने पूछा, उन्हें क्या अब हमास के विरोध में प्रदर्शन नहीं करना चाहिए, जिस तरह से उन्होंने गाजा के समर्थन में किया था? गौरतलब है कि हमास गाजा पट्टी में इजरायल के साथ एक वर्ष से ज्यादा समय से जंग लड़ रहा है। कुछ समय से इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम लागू है।

5 फरवरी को हुई बैठक भारत के लिए संदेश

बता दें कि लश्कर- जैश व हमास के बीच यह पहली मुलाकात थी। दोनों पक्षा के बीच मीटिंग बैठक 5 फरवरी को हुई, जिससे भारत के लिए संदेश के तौर पर माना जा रहा है। दरअसल, पाकिस्तान हर साल 5 फरवरी को ‘कश्मीर सॉलिडैरिटी डे’ के तौर पर मनाता है और इस मौके पर वह भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देता है।

बैठक में ये हुए शामिल

इस बार ‘कश्मीर एकजुटता और हमास आपरेशन ‘अल अक्सा फ्लड’ सम्मेलन’ के बैनर तले बैठक आयोजित की गई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में जैश कमांडर असगर खान कश्मीरी, जैश प्रमुख मसूद अजहर का भाई तल्हा सैफ, मसूद इलियास, और लश्कर के शीर्ष कमांडर शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इसके अलावा मीटिंग में हमास से जुड़े कई अन्य फिलिस्तीनी नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Bangladesh: ढाका में शेख हसीना के पिता के घर में तोड़फोड़, आगजनी, कई जगह हिंसा