2nd test Pak vs Eng Live : दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान की खराब शुरुआत

0
159
2nd test Pak vs Eng Live : दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान की खराब शुरुआत
2nd test Pak vs Eng Live : दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने किया बैटिंग करने का फैसला, 19 रन पर गिरे दो विकेट

2nd test Pak vs Eng Live (आज समाज), खेल डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पाकिस्तानी कप्तान का निर्णय उस समय गलत साबित हो गया जब मेजबान टीम ने मात्र 19 रन के स्कोर पर अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों को खो दिया। इन दोनों बल्लेबाजों को इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज जैक लीच ने पैविलियन की राह दिखाई। मैच के पहले घंटे में ही सलामी बल्लेबाज अबदुल शफाक और कप्तान शान मसूद को आउट करके मेहमानों ने एक बार फिर से मेजबान टीम को दबाव में ला दिया है।

पाकिस्तान पारी और 41 रन से हारा था पहला मैच

पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले ही टेस्ट मैच में मेजबान टीम को घुटनों पर ला खड़ा किया था। हाई स्कोरिंग मैच में नतीजा निकालते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हरा दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने सात विकेट पर 823 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। उन्हें 267 रन की बढ़त हासिल थी। इसके जवाब में शुक्रवार को पांचवें दिन पाकिस्तान टीम 220 रन पर सिमट गई। जिसके चलते इंग्लिश टीम ने टेस्ट मैच में एक पारी और 47 रन की शानदार जीत हासिल की।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया था कमाल

पहली पारी में पाकिस्तान ने जहां 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मजबूत मानसिकता का परिचय देते हुए बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की। हैरी ब्रूक और जो रूट ने शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति पर पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी की। यह टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए की गई चौथी सबसे बड़ी और इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। जिसके बूते इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित की। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 317 रन बनाए और उनका साथ जो रूट ने बखूबी निभाया। रूट ने 262 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें : Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : Women T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें मैच जीतना चाहिए था : हरमनप्रीत कौर