Pakistan gets one more blow: FATF blacklisted: पाकिस्तान को लगा एक और झटका: एफएटीएफ ने डाला काली सूची में

0
220

पाकिस्तान को अतंराष्टÑीय स्तर पर एक और झटका लगा है। एफएटीएफ के एशिया प्रशांत समूह ने पाकिस्तान को वैश्विक मानकों पर खरा उतरने में विफल रहने के चलते उसे विस्तृत काली सूची में डाल दिया है। बता दें कि ये समूह आतंकी वित्तीय पोषण और धन शोधन मामलों पर नजर रखता है।
एफएटीएफ के एशिया प्रशांत समूह ने यह पाया कि पाकिस्तान ने धन शोधन और आतंकवाद के वित्त पोषण संबंधी 40 अनुपालन मानकों में से 32 का पालन नहीं किया। एशिया प्रशांत समूह ने ये फैसला आॅस्ट्रेलिया के कैनबरा में दो दिनों तक हुई बैठक में लिया है।