Pakistan Firing In Samba: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, बीएफएफ के जवान की मौत, शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

0
379
Pakistan Firing In Samba
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, बीएफएफ के जवान की मौत, शोपियां में आतंकी ढेर

Aaj Samaj (आज समाज), Pakistan Firing In Samba, श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अनुसार सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नयनपुर पोस्ट पर आज सुबह पाक रेंजर्स ने फायरिंग की जिसमें बल के जवान लाल फर्न किमा की मौत हो गई। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ा। उधर शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया।

तीन सप्ताह में सीजफायर के उल्लंघन की यह तीसरी वारदात

पाकिस्तान की ओर से तीन सप्ताह में सीजफायर के उल्लंघन की यह तीसरी वारदात है। सबसे पहले 17 अक्टूबर को पाक रेंजर्स ने फायरिंग की गई थी, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे। दूसरी बार 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया व सुचेतगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी की तरफ से फायरिंग की गई थी जिसमें बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गई।

मारे गए आतंकी से हथियार व आपत्तिजनक सामग्री बरामद

उधर शोपियां जिले के कथोहलान इलाके में बुधवार देर रात सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि मौके से सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। मारा गया आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा था। सर्च आॅपरेशन चलाकर अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है।

इलाके में दहशत, बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे पैरेंट्स

सांबा की नरेंदर कौर ने बताया कि सुबह करीब चार बजे फायरिंग बंद हुई। उन्होंने कहा कि पूरी रात वे बच्चों को लेकर स्टोर में रहे। हम बच्चों को अब स्कूल लेकर जा रहे हैं। स्कूल वालों ने यहां बस भेजने से मना कर दिया है क्योंकि हमारा गांव जीरो लाइन पर आता है। एक अन्य शख्स ने कहा कि कुछ पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं, क्योंकि पता नहीं कब फायरिंग शुरू हो जाए

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.