Pakistan eradicated from terrorism and infiltration: Foreign Ministry: आतंकवाद और घुसपैठ से बाज आए पाकिस्तान: विदेश मंत्रालय

0
392

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को एक बार फिर से आतंकवाद को लेकर चेतावनी दी है। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर राग अलापने की बजाय एक अच्छे पड़ोसी की तरह व्यवहार करे। वह भारत में हिंसा भड़काना, आतंकवाद फैलाना और घुसपैठ कराना बंद करके ”सामान्य पड़ोसी जैसी व्यवहार करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवादाताओं से कहा, ” हम भारत के अंदरूनी मामलों के बारे में पाक नेतृत्व के अति गैर-जिम्मेदाराना बयानों की कड़ी भर्त्सना करते हैं । ऐसे भड़काऊ बयान आ रहे हैं जिसमें भारत में हिंसा को उकसाना और जिहाद का आह्वान करना शामिल है ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को सरकारी नीति के हिस्से के रूप में इस्तेमाल कर रहा है । हमने इस बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराया है । हमें खबर मिली है कि पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों पर ठोस कार्रवाई करे ताकि वे दोबारा सीमापर घुसपैठ नहीं कर सके और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना पाकिस्तान का दायित्व भी है