पाकिस्तान अमेरिका में बेच रहा अपने दूतावास की इमारत, भारतीय ने लगाई बोली

0
546
Pakistan Embassy building in USA

आज समाज डिजिटल, (Pakistan Embassy building in USA) : चीन के लोन वाले जाल में फंसे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हालात इस कद्र खराब है कि अब पाकिस्तान को अपने विदेशों में स्थित दूतावासों की बिल्डिंग भी बेचनी पड़ रही हैं।

दरअसल पाकिस्तान अमेरिका (USA) की राजधानी वाशिंगटन (Washington) में अपने दूतावास की जर्जर हो चुकी एक इमारत को बेच रहा है। इस इमारत के बोली दाताओं में एक भारतीय भी है जिसने इमारत को खरीदने के लिए कथित तौर पर $5 मिलियन (₹41.42 करोड़) की बोली लगाई है। (International News)

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में अमरीका में स्थित अपने दूतावास की इमारत बेचने की मंजूरी दी थी। इस इमारत को खरीदने के लिए बोली लगनी शुरू हो गई है। रोचक बात यह है कि इस इमारत के लिए अब तक 3 बोलियां आई हैं। (pak embassy for sale)

यहूदी समूह ने लगाई सबसे ऊंची बोली

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस इमारत में कभी पाकिस्तान के दूतावास का डिफेंस सेक्शन स्थित था। यह इमारत अमरीका की राजधानी वाशिंगटन के पॉश इलाके में है और इसकी कीमत लगभग 60 लाख अमरीकी डॉलर बताई गई है। उसके लिए एक यहूदी समूह ने सबसे ऊंची बोली लगाई है। पाकिस्तानी राजनयिक सूत्रों ने बताया कि लगभग 6.8 मिलियन डॉलर (56.33 करोड़ रुपये) की उच्चतम बोली यहूदी समूह ने लगाई है। यह समूह इस इमारत में एक सिनेगॉग (प्रार्थना स्थल) बनाना चाहता है।

ये भी पढ़ें : रूस से यूक्रेन पर दागी 100 से ज्यादा मिसाइलें, पूरे देश में एयर अलर्ट और सायरन बज रहा

ये भी पढ़ें : साल 2023 में एलन मस्क बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति

ये भी पढ़ें : घने कोहरे के बीच टकराए 200 वाहन, एक के ऊपए एक चढ़ी कई गाड़ियां, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें : चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अमेरिका ने जारी की नई गाइडलाइन, कोरोना केस बढ़ने के बाद दिए सख्ती के निर्देश

Connect With Us: Twitter Facebook