भारत को कुलभूषण जाधव मामले मेंदूसरी बार कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया। लेकिन अपनी वादा खिलाफी की आदत से मजबूर पाकिस्तान ने बिना रोकटोक के जाधव से भारतीय अधिकारियों को मिलने नहीं दिया। गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्ताना से कुलभूषण जाधव से बिना किसी रोकटोक के कॉन्सुलर एक्सेस की मांग की थी। पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने दूसरा काउंसुलर एक्ससेस देतो दिया लेकिन यह निर्बाध रूप से नहीं था। भारतीय अधिकारियोंने कुल भूषण जाधव से मुलाकात की। हालांकि मुलाकाता कहां हुई इसकी जानकारी नहीं दी गई। सूत्रों की मानें तो काउंसुलर एक्सेस के बारे में जानकारी देते हुए सरकार की ओर से कहा गया है कि भेंट के दौरान कुलभूषण जाधव तनाव में नजर आ रहेथे। काउंसुलर अधिकारियों को पाकिस्तान की ओर से निर्वाध पहुंच नहीं दी गई।