Pakistan did not allow President of India Ram Nath Kovind to use its airfield: भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को नहीं दी पाक ने अपने वायुक्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत

0
266

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा है। पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति को अपने हवाईक्षेत्र के इस्तेमाल से मना कर दिया है। दरअसल भारत ने पाकिस्तान से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आईसलैंड दौरे के लिए उसके हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत मांगी गई थी। लेकिन पाकिस्तान की ओर से इजाजत नहीं दी गई। यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दी। राष्ट्रपति कोविंद आइसलैंड, स्वीट्जरलैंड और स्लोवानिया के दौरे पर सोमवार को जा रहे हैं। समझा जा रहा है कि अपनी यात्रा के दौरान वे उन देशों के शीर्ष नेताओं के साथ भारत की चिंताओं को अवगत कराएंगे। विशेषतौर पुलवामा आतंकी हमले के साथ भारत में हुए अन्य आतंकी हमले के बारे में। कुरैशी ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल पीटीबी ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि यह फैसला कश्मीर में तनाव की स्थिति के चलते प्रधानमंत्री मंत्री इमरान खान की स्वीकृति के बाद लिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान ने भारत की बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने पूर्ण रूप से अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। हालांकि, मार्च में वे इसे आंशिक तौर पर खोल दिया लेकिन भारतीय विमानों पर प्रतिबंध को जारी रखा।