कश्मीर मामले को लेकर लगातार पाकिस्तान ने प्रयास किया कि इस मुद्दे का अंतर राष्ट्रीय करण किया जा सके। अपने इस प्रयास में पाकिस्तान पूरी तरह से नाकामयाब रहा। भारत ने इसे अपना आंतरिक मामला बताया है। अमेरिका, रूस जैसे बड़े देशों ने भी इस मुद्दे पर भारत के रूख का समर्थन किया है। इस मुद्दे पर मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान चैन से बैठने को तैयार नहीं है। हर तरफ से निराश होने के बाद पाकिस्तान अब विश्व समुदाय को भी धमाका रहा है कि दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध हुआ तो इसका खामियाजा दुनिया को भी उठाना पड़ेगा। युद्ध की धमकियों के बीच अब पाकिस्तान ने सीमा से सटे बाघ और कोटली सेक्टर में 2000 से ज्यादा सैनिकों को तैनात किया है। यह स्थान नियंत्रण रेखा के पास पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित है।
भारतीय सेना के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सैनिकों को बैरकों से निकालकर एलओसी के 30 किलोमीटर के दायरे में तैनात किया गया है। भारतीय सेना पाकिस्तान के इस मूवमेंट पर करीब से नजर रखे हुए है। पाक ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब उसके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने स्थानीय और अफगानों की बड़े पैमाने पर भर्ती करनी शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने पहले ही गिलगित बाल्टिस्तान में स्थित स्कर्दू हवाई अड्डे पर अपने जेएफ-17 युद्ध विमानों को तैनात कर दिया है। यह हवाई अड्डा लद्दाख के नजदीक है। पाकिस्तानी वायुसेना के तीन सी-130 हरक्यूलस परिवहन विमानों ने सैन्य साजो-सामान को गिलगित बाल्टिस्तान में स्कर्दू हवाई अड्डे पर पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने अग्रिम मोर्चे पर जो साजो-सामानों पहुंचाया है उसका उपयोग युद्ध के दौरान लड़ाकू विमानों की सहायता के लिए किया जाता है। पाकिस्तान द्वारा संभावित खतरे को देखते हुए भारतीय सेना और वायुसेना भी पूरी तरह से तैयार है। भारत की खुफिया एजेंसियां और भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर पास से बनाए हुए है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.