Pakistan deployed fighter aircraft near Ladakh, India kept a close watch: पाकिस्तान ने लद्दाख के पास तैनात किए लड़ाकू विमान, भारत की कड़ी नजर

0
293

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान में बौखलाहट और हताशा देखी जा रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री दर ब दर समर्थन के लिए भटक रहे हैं। भारत द्वारा आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से अपने राजनयिक संबंध कम कर दिए। भारत के राजयनयिक को पाकिस्तान ने वापस भेज दिया है। ट्रेन और बस सेवाएं रद कर दी हैं। जबकि भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करे। अब सूचना है कि पाकिस्तान ने लद्दाख के पास स्कर्दू एयरबेस पर लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को उसने तीन सी-130 मालवाहक विमान यहां भेजे थे। इनमें लड़ाकू विमानों के उपकरण लाए गए। वहीं भारत, पाकिस्तान से लगी सीमा पर कड़ी नजर रख रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा स्कर्दू एयरबेस पर जेएफ-17 लड़ाक विमान को लाए जाने की संभावना है। भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि हम पाक की हरकतों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। खुफिया विभाग ने वायुसेना और सेना को विमानों की तैनाती के बारे में अलर्ट भेजा है। स्कर्दू पाकिस्तान का एक फॉर्वर्ड आॅपरेटिंग बेस है। वह इसका इस्तेमाल सीमा पर सेना के आॅपरेशन को समर्थन करने के लिए करता है। सूत्रों की मानें तो पाक वायुसेना यहां अभ्यास करने की योजना बना रही है। यही कारण है कि वह अपने विमान स्कर्दू में ला रही है।