Pakistan Defence Minister Khawaja Asif, (आज समाज), नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऐसा बयान दिया है जिससे कांग्रेस और नेशनल-कांफ्रेंस (नेकां) गठबंधन घिर गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और इसमें कांग्रेस और नेकां ने गठजोड़ किया है।
बीजेपी ने किया कांग्रेस-नेकां का घेराव
ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 35ए और अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए पाकिस्तान और नेकां-कांग्रेस गठबंधन एक साथ हैं। ख्वाजा आसिफ के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस-नेकां गठबंधन पर निशाना साधा है।
ख्वाजा के बयान का वीडियो वायरल
ख्वाजा आसिफ के अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाल को लेकर कांग्रेस-नेकां गठबंधन के पाकिस्तान के साथ होने के बयान का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने जियो न्यूज के पत्रकार हामिद मीर से कैपिटल टॉक पर यह बात कही है। फिलहाल कांग्रेस और नेकां की ओर से मामले में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अनुच्छेद 370 पर कोई टिप्पणी अथवा वादा नहीं किया है। उसके घोषणापत्र में भी इसका कोई जिक्र नहीं है। विपक्षी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने से जुड़ी बात जरूरी कही है।
जानें क्या कहते हैं बीजेपी नेता अमित मालवीय
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, पाकिस्तान, एक आतंकी देश है और वह जम्मू- कश्मीर पर कांग्रेस-नेकां की स्थिति का समर्थन कर रहा है। उन्होंने पूछा, ऐसा कैसे है कि पाकिस्तान से लेकर पन्नून, कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, हमेशा भारत के हितों के प्रतिकूल लोगों के पक्ष में दिखते हैं।
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने घेरा
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, अब तो बात साफ हो गया कि जो पाकिस्तान का मुद्दा है वही कांग्रेस-नेकां का है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का अनुच्छेद 370 पर जो बयान है, वह कांग्रेस-नेकां के रुख से इत्तेफाक रखता है। ये लोग सीधे पाकिस्तान की सोच का समर्थन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : World News: फिर धमाकों से दहला लेबनान, अंतिम संस्कार के दौरान सीरियल ब्लास्ट में 20 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : लेबनान और सीरिया में Pager Blast, भारत कितना सुरक्षित!